इन्दौर में अनेक प्रकार की आवास व्यवस्थायें है। हमने उन सबको समायोजित करने का प्रयत्न किया है। धर्मशाला के एक कमरे में - 4 व्यक्तियों और होटल के एक कमरे में - 2 या अधिकतम 3 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है। कमरे की क्वालिटी भी अनेक तरह की है, जिसे हमने निम्न श्रेणियों में बाँटा है ।
इन्द्र-इन्द्राणी, राजा-रानी, 5 लाख से ऊपर के प्रतिमा विराजमानकर्ताओं एवं दातारों के लिए आवास रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है; उनकी आवास व्यवस्था पंचकल्याणक समिति द्वारा की गई है; जिसके लिए हमारी टीम आपसे शीघ्र सम्पर्क करेगी।
इनमें उपलब्धता अनुसार नि:शुल्क आवास Allot किया जायेगा ।